शामली, नवम्बर 7 -- कांधला ब्लॉक परिसर में खड़ी बीडीओ की सरकारी गाड़ी में मध्य रात्रि संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही ब्लॉक कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। बीडीओ ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। गत गुरुवार की रात्रि ब्लॉक परिसर में खड़ी खंड विकास अधिकारी की खराब चौपाइयां गाड़ी संदिग्ध परिस्थितियों में आग की लपटो से घिर गई। ब्लॉक परिसर में खड़ी गाड़ी आग का गोला बनता देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने ब्लॉक के कर्मचारियों को मामले की सूचना दी। सूचना पर ब्लॉक कर्मचारियों के साथ दर्जनों लोग मौके पर पहुंच गए तथा आग पर काबू करने का प्रयास किया, लेकिन तब तक प्रचंड आग ने पूरी गाड़ी को जलाकर राख कर दिया। गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी ह...