बस्ती, दिसम्बर 2 -- बस्ती। बहादुरपुर ब्लॉक सभागार में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शैलेन्द्र दूबे ने एसआईआर की जानकारी समूह की सखियों और नागरिकों को दिया। उन्होंने कहा कि समाज को सुरक्षित, सशक्त और जागरूक बनाने के लिए लोगों को एसआईआर के प्रति जानकारी रखना अत्यंत आवश्यक है। चुनाव आयोग ने एसआईआर का समय बढ़ाकर 11 दिसम्बर कर दिया है। इसका लाभ उठाते हुये लोग सुनिश्चित कर लें कि उनका फार्म भरा गया या नहीं। लोकतंत्र में मतदाता बनकर ही लोकतांत्रिक अधिकारों का बेहतर उपयोग कर सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...