अयोध्या, अप्रैल 25 -- तारुन। ब्लॉक परिसर में बने कर्मचारी आवास से अज्ञात चोरों ने दो बैटरी तथा इन्वर्टर पार कर लिये। आवास में स्वयं सहायता समूह के कार्यक्रम चलाया जाता है जिसमे बीएमएम बैठकर समूह की दीदियों को सरकार के दिशा निर्देशों की जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित कर रहे हैं। बताया गया कि अज्ञात चोर दरवाजे में लगे पेंच को खोलकर उसे खोल लिया। उसमें रखा दो बैटरी तथा इन्वर्टर को ही चुरा ले गये। लेकिन वहां रखे प्रिंटर व अन्य सामानों को हाथ नहीं लगाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...