धनबाद, मई 12 -- बाघमारा। बीसीसीएल के ब्लॉक दो क्षेत्र अंतर्गत एबीओसीपी माइंस परियोजना में इलेक्ट्रीशियन के पद पर कार्यरत 41 वर्षीय महेंद्र कुमार दास की मौत रविवार का इलाज के दौरान हो गई। मृतक बीते शुक्रवार से केंद्रीय अस्पताल धनबाद में इलाजरात था। इस संबंध में परिजनों ने बताया कि गत 1 मई को ड्यूटी से घर जाने के क्रम में उनकी तबियत बिगड़ गई थी। जिसके बाद उनका लगातार इलाज अस्पताल में चल रहा था। इधर रविवार शाम पांच बजे लाल बंगला स्थित एबीओसीपी परियोजना के पीओ कार्यालय के मुख्य द्वार पर मृतक के परिजन एवं श्रमिक यूनियन के प्रतिनिधियों ने मृतक का शव रखकर आश्रित को तत्काल नियोजन देने की मांग करने लगे। यूनियन प्रतिनिधियों ने क्षेत्रीय प्रबंधन को चेतवानी दी की मांग पूरी नहीं हुई तो एबीओसीपी माइंस का परिवहन व उत्खनन कार्य बाधित कर दिया जाएगा। जिसके ...