धनबाद, फरवरी 24 -- बाघमारा। ब्लॉक दो क्षेत्र के माइंस में कोयला उत्पादन से जुड़े मशीनों को बीसीसीएल के दूसरे क्षेत्र में मशीन ले जाने के विरोध में रविवार को संयुक्त मोर्चा ने बीओसीपी माइंस के नदखुरकी हजारी घर के समीप विरोध-प्रदर्शन किया। मोर्चा नेताओं ने कहा कि प्रबंधन ने सलाहकार समिति सदस्यों को बिना जानकारी दिए मशीन को बरोरा क्षेत्र में भेजने का कार्य शुरू कर दिया है। मौके पर प्रदर्शन कर रहे श्रमिक संगठनों ने कहा कि प्रबंधन के इस कार्य से यहां कार्यरत श्रमिकों में आक्रोश व्याप्त है। इस लाभकारी परियोजना के भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है। मौके पर मोर्चा नेता गोपाल मिश्रा, उतम पाण्डेय, तुलसी साव आदि ने प्रेस वार्ता कर कहा कि 24 घंटे के अंदर अगर प्रबंधन मशीनों को दूसरे जगह भेजने के निर्णय को वापस नहीं लेती है तो मंगलवार से क्षेत्रीय कार्यालय क...