धनबाद, अप्रैल 17 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा थाना क्षेत्र के बेनीडीह कोल डंप में मंगलवार की रात कोयला चुनने गए युवक की पोखरिया में डूबने से मौत हो गई। मृतक लूतीपहाड़ी जंगलटोला निवासी राजू रविदास का पुत्र राजेश दास (18) है। मृतक का शव बुधवार की शाम पांच बजे गोताखोरों ने घंटों मशक्कत के बाद बाहर निकाला। शव निकलते ही परिजन काफी उग्र हो गए और मृतक के दोस्तों पर हमला कर दिया। जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। परिजनों का आरोप है कि कोयला चुनने के दौरान सीआईएसएफ के खदेड़ने के बाद भागने के दौरान घटना घटी है। उक्त युवकों ने राजेश की मदद नहीं की, जिसकी वजह से पोखरिया में डूबने से उसकी मौत हो गई। बाद में पुलिस ने युवकों को गाड़ी में बैठाकर किसी तरह बचाया। इधर मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ परिजन ब्लॉक दो क्षेत्र के माइंस का काम बाधित कर प्रदर्शन कि...