कौशाम्बी, अप्रैल 23 -- कनैली, हिन्दुस्तान संवाद। कौशाम्बी में क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए बुधवार को ब्लॉक दिवस का आयोजन किया जाता है। इस बुधवार को ब्लॉक में जिम्मेदारों के नहीं रहने पर सन्नाटा छाया रहा। ऐसे में फरियादियों को ब्लॉक से बैरंग लौटना पड़ा। ब्लॉक दिवस में बड़गांव के फरियादी विनोद कुमार बोरिंग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भटक रहे थे। लघु सिंचाई विभाग के जेई, एमआई की तेनाती नहीं होने से और बोरिंग टेक्निशियन के गायब रहने पर उन्हें बगैर प्रमाणपत्र के लौटना पड़ा। इसी प्रकार अभिषेक सिंह निवासी बिदांव जन्म प्रमाण पत्र बनवाने को आए और रामराज परिवार रजिस्टर की नकल के लिए आए थे। दो बजे तक उनके सचिव नहीं पहुंचे तो उन्हें भी वापस लौटना पड़ा। मामले में प्रभारी खंड विकास अधिकारी कौशांबी मनोज वर्मा का कहना है कि वह जिले में मौ...