नई दिल्ली, जून 2 -- निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के शेयरों के निवेशकों को एक ब्लॉक डील ने बहुत बुरा फील कराया। आज 2 जून 2025 को शेयरों में भारी गिरावट देखी गई। इसके शेयर 11% तक नीचे आ गए। यह गिरावट मुख्य रूप से ब्लॉक डील की वजह से हुई है, जिसमें कंपनी के कुल 56 लाख शेयरों की बिक्री हुई है, जिनकी कीमत लगभग Rs.391 करोड़ रही। इस बिकवाली की वजह Fettle Tone LLP और कंपनी के CEO कृष्णन रामचंद्रन हैं, जिन्होंने निवा बूपा में अपनी कुल हिस्सेदारी का 7.2% बेचने का फैसला किया है। Fettle Tone ने कंपनी में अपनी 6.7% हिस्सेदारी बेची है, जबकि CEO ने 0.5% शेयर बेचे हैं।बिक्री की कीमत Rs.82 प्रति शेयर तय सीएनवीसी-टीवी 18 के मुताबिक इन शेयरों की बिक्री की कीमत Rs.82 प्रति शेयर तय हुई थी, जो पिछले व्यापारिक दिन (30 मई) के भाव से करीब 11% कम है। इस पूरी डील का ...