वाराणसी, दिसम्बर 13 -- वाराणसी। काशी सांसद बाल कवि सम्मलेन में शुक्रवार को ब्लॉक और जोनस्तरीय दो दिनी प्रतियोगिता में कुल 542 विजेता घोषित हुए। दूसरे दिन की स्पर्धा में 185 विजेता बने। वहीं पहले दिन 357 बाल कवि अव्वल आये थे। ये अब 17 और 18 दिसम्बर को फाइनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। सीडीओ प्रखर कुमार सिंह ने बताया कि 12 थीम पर प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। जिसमें कक्षा 6 से 8 और 9 से 12 की दो श्रेणियों के छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं। बताया कि काशी विद्यापीठ ब्लॉक की प्रतियोगिता डालिम्स सनबीम स्कूल रोहनियां में हुई। जिसमें 176 बच्चों में 33 विजेता बने। आराजीलाइन ब्लॉक का आयोजन जगतपुर डिग्री कॉलेज में हुआ। यहां 100 बच्चों ने प्रतिभाग किया, जिसमें कुल 16 विजेता रहे। वहीं नगर के आदमपुर रामनगर जोन में 36, दशाश्वमेध और कोतवाली जोन के 24, वर...