एटा, जून 9 -- सोमवार को सीडीओ डॉ. नागेन्द्र नारायण मिश्र ने जलेसर कार्यालय का निरीक्षण किया। इसमें उन्हे संपत्ति रजिस्टर व अन्य अभिलेख अपूर्ण मिले। सीडीओ ने नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों का वेतन रोकने एवं प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान क्षेत्र पंचायत व मनरेगा से कराए गए कार्यों की पत्रावली अपूर्ण पाए जाने पर लेखाकार राजेश्वर एवं लेखा सहायक मनरेगा धीरज का वेतन/मानदेय रोके जाने के आदेश दिए गए। ब्लॉक में संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए संबंधितों को निर्देशित किया गया कि वह सभी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को दिलवाना सुनिश्चित करें। सीएम युवा उद्यमी योजनाओं की जानकारी के लिए सहायक विकास अधिकारी कोऑपरेटिव को विकासखंड स्तर पर नोडल अधिकारी नामित किया गया। उनके द्वारा इस योजना ...