रामगढ़, जून 19 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ जिला की ओर से ला मैरिटल होटल सभागार में गुरुवार को कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन हुआ। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता ने की। इसमें बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद आदित्य साहू शामिल हुए। वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज और प्रदेश मंत्री सरोज सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर और पुष्प अर्पित कर हुआ। कार्यकर्ता मिलन समारोह में युवा नेता सुबिन तिवारी के नेतृत्व में विभिन्न दलों के कई नेता और कार्यकर्ता भाजपा परिवार में शामिल हुए। युवा नेता सुबिन तिवारी ने कहा कि हमलोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल के कार्यकाल से प्रभावित ह...