मेरठ, नवम्बर 18 -- मवाना। हस्तिनापुर रोड स्थित मवाना पिंजरापोल गोशाला का सोमवार को शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी व उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ.हरिवंश सिंह ने निरीक्षण किया और चार माह पहले बताई गई कमियों पर काम हुआ देख संतोष जताया। कहा कि ब्लॉक के गोवंशों पर तिरपाल की व्यवस्था तत्काल की जाए, क्योंकि सर्दी शुरू हो चुकी है और रात को ठंडी हवाएं चलने लगी हैं। पिंजरापोल गोशाला में गोवंशों के ऊपर चार सौ मीटर नया टिन शेड और नीचे 580 मीटर इंटरलोकिंग ईटें लगाई गई हैं। इसके अलावा ब्लॉक के गोवंशों के लिए गोशाला कमेटी ने चार सौ मीटर खड़ंजा लगाया है। उधर, नोडल अधिकारी ने ब्लॉक अधिकारियों से परिसर में एक भूसा गोदाम तत्काल बनवाने को कहा है। पिंजरापोल गोशाला में मवाना ब्लॉक के 168, नगर पालिका के 76 और गोशाला के 46 गोवंश रह रहे हैं। यहां पहुंचे नोडल अध...