इटावा औरैया, अप्रैल 9 -- इटावा, संवाददाता ब्लॉक कार्यालय चकरनगर के मुख्य गेट के पास फैली हुई मौरंग और गिट्टी हाथ से को दावत दे रही है अक्सर लोग यहां गिर जाते हैं और चोटिल हो जाते हैं। इसके बाद भी किसी का ध्यान इस ओर नहीं गया है। यहां सड़क की मरम्मत का कार्य कराया गया था। सड़क की मरम्मत तो हो गई लेकिन उसके बाद मरम्मत के लिए लाई गई मोरंग और गिट्टी को नहीं हटाया गया यह निर्माण सामग्री ब्लॉक मुख्यालय की मुख्य द्वार पर ही फैली हुईहै। जो भी ब्लॉक मुख्यालय आता है इस मुख्य द्वार से होकर ही अंदर जाना पड़ता है और वहां निर्माण सामग्री फैली होने के कारण कई बार फिसल कर गिर जाते हैं और चोट भी लग जाती है। लोगों ने जिम्मेदारों से मांग की है कि इस निर्माण सामग्री को मुख्य गेट से हटवाया जाए ताकि लोग सुगमता से यहां से निकल सके और दुर्घटना ना हो सके। काफी सम...