मऊ, अगस्त 29 -- दोहरीघाट(मऊ), हिन्दुस्तान संवाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोहरीघाट पर तैनात ब्लॉक क्षय रोग अधिकारी आयुष राय की दादी 80 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षिका चिंता देवी का देर रात हृदय गति रुकने से निधन हो गया। निधन की सूचना पर सीएचसी पर शोक सभा स्वास्थ्य कर्मियों ने श्रद्धांजलि दी। अंतिम दाह संस्कार मुक्तिधाम पर किया गया। आजमगढ़ जनपद के बरडीहा निवासी आयुष राय दोहरीघाट सीएचसी पर ब्लॉक क्षय रोग अधिकारी के पद पर तैनात है। उनकी 80 वर्षीय दादी सेवानिवृत्त शिक्षिका चिंता देवी काफी दिनों से बीमार चल रही थी। गुरुवार की देर रात हृदय गति रुकने से निधन हो गया है। निधन की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं शोक जताने वालों का तांता लग गया। मुक्तिधाम स्थित शवदाह स्थल पर अंतिम दाह संस्कार किया गया। मुखाग्नि उनके पति झार...