काशीपुर, अक्टूबर 9 -- बाजपुर, संवाददाता। आशा फैसिलिटेटर ने गुरुवार को कोऑर्डिनेटर पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए आशाएं एकजुट हुईं और मोर्चा खोल दिया। प्रभारी चिकित्साधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अल्टीमेटम दिया कि यदि एक सप्ताह के भीतर कोऑर्डिनेटर का स्थानांतरण नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा वर्कर्स और आशा फैसिलिटेटर एकत्र हुईं। आशा ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। आशा फैसिलिटेटर सरोज यादव ने बताया कि आशा ब्लॉक कोऑर्डिनेटर द्वारा अपनी मनमानी की जा रही है और आशा वर्कर्स और आशा फैसिलिटेटर को प्रताड़ित किया जा रहा है। कोऑर्डिनेटर के द्वारा बिना आशा फैसिलिटेटर की सलाह के आशा वर्कर की नियुक्ति की जा रही है। आशा वर्कर को टारगेट कर उनके मानदेय में कटौती की जा रही ह...