सुल्तानपुर, फरवरी 21 -- भदैंया, संवाददाता लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित भदैया ब्लॉक मुख्यालय के सामने जनता की सुविधा के लिए बनाया गया सार्वजानिक शौचालय में ताला लटक रहा है। ब्लॉक परिसर में रुके श्रद्धालुओं के साथ ही फरियादियों को लघुशंका के लिए भटकना पड़ रहा है। लोगों की समस्याएं देखते हुए भी जिम्मेदार अधिकारी शौचालय का ताला नहीं खुलवा रहे हैं। भदैया ब्लॉक मुख्यालय अभियाकला ग्राम पंचायत में स्थित है। ब्लॉक के सामने हाईवे से सटे उत्तर दिशा में ग्राम पंचायत का सार्वजानिक शौचालय लाखों रुपया खर्च कर बनवाया गया है। शौचालय की देखरेख के लिए केयरटेकर की तैनाती भी है, लेकिन ज्यादातर शौचालय में ताला लटकता रहता है। जबकि इन दिनों अयोध्या और बनारस जाने वाले श्रद्धालुओं का जमावड़ा ब्लॉक परिसर में है। बड़ी संख्या में महिलाएं भी हैं, जिन्हे नहाने...