बांदा, अप्रैल 27 -- बांदा। संवाददाता शासन की घोषणा के कई महीने बीतने के बाद नवसृजित ब्लाक भवन निर्माण के लिए भूमि का चयन नहीं हो पाया। प्रशासनिक अधिकारियों के ढुलमुल रवैये से आक्रोशित व्यापारियों ने ब्लाक बनाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को बाजार बंदकर अपना विरोध जताया। सूचना पर पहुंचे एसडीएम अतर्रा ने समिति अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों से मिलकर समस्या के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। शासन से बदौसा को ब्लाक बनाये जाने की घोषणा की जा चुकी है। पर प्रशासनिक अधिकारियों ने अब तक नवसृजित ब्लाक के लिए भूमि का अधिग्रहण नहीं किया। हाइवे किनारे से तुर्रा ग्राम सभा में जमीन मिलने की सूचना पर संघर्ष समिति ने अपना पक्ष रखते हुए विरोध जताया था। इस पर क्षेत्रीय विधायक ओममणि वर्मा ने बदौसा में ही ब्लाक निर्माण का आश्वाशन दिया। ग्रामीणों ने बदौसा...