राजकोट, जनवरी 24 -- पश्चिम रेलवे में गुजरात के अहमदाबाद-विरमगाम खंड पर स्वचालित सिग्नलिंग कार्य के चलते राजकोट मंडल से होकर जाने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। मंडल रेल प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि अहमदाबाद मंडल के अहमदाबाद-विरमगाम खंड में स्थित साबरमती ए केबिन (SBTA) और साबरमती (SBTE) स्टेशनों के बीच स्वचालित सिग्नलिंग प्रणाली के कमीशनिंग कार्य के लिए ब्लॉक लिया जाएगा। इस ब्लॉक के चलते राजकोट मंडल से होकर जाने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी। रेलवे ने यात्रियों से निवेदन किया है कि वे बताए गए फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्लान करें। प्रभावित होने वाली ट्रेनों की जानकारी इस प्रकार है।दो दिन रद्द रहेगी जामनगर-वडोदरा-जामनगर ट्रेन प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 22960 जामनगर-वडोदरा इंटरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 27 जनवरी एवं 2...