साहिबगंज, अप्रैल 22 -- साहिबगंज। तीनपहाड़ व कल्याणचक रेलवे स्टेशन के बीच सब-वे निर्माण को लेकर सोमवार को लिए गए छह घंटे के ट्रैफिक और पावर ब्लॉक के चलते इस रूट की कई एक्सप्रेस समेत पेसेंजर ट्रेनें दूसरे दिन भी विलम्ब से चली । तीनपहाड़ व कल्याणचक के बीच लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 48 एवं कल्याणचक-तालझारी स्टेशन बीच लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 50 के बदले सब-वे निर्माण को लेकर डाउन वनांचल एक्सप्रेस सोमवार की रात साढ़े तीन घंटे विलंब से 11:37 बजे यहां पहुंची । इसे लेकर यात्रियों में यहां प्लेटफॉर्म पर कुछ यात्रियों ने हंगामा भी किया । यात्रियों का आरोप था कि मेगा ब्लॉक को लेकर सिर्फ एक ट्रेन रद्द करने व एक ट्रेन को दो घंटे पुनर्निधारित करने की सूचना रेलवे के स्तर से दी गई थी। लेकिन कई ट्रेन काफी विलंब से पहुंची है। इधर, अप फरक्का एक्सप्रेस करीब साढ़े तीन घ...