रामपुर, मार्च 20 -- ब्लॉक के आसपास बनीं 37 दुकानों तक भी जांच की आंच पहुंच गई। नगर पंचायत की दुकानों की तरह ही इन दुकानों में बैठे लोगों की जांच कराई जाएगी। मूल आवंटी काम करता मिला तो ठीक, वरना आवंटन नए सिरे से हो सकता है। नगर में लंबे समय पहले जिला सहकारी बैंक, ब्लॉक के आसपास इंदिरा गांधी रोजगार योजना के तहत समाज कल्याण विभाग की ओर से 37 दुकानों का निर्माण कराया गया था। ये दुकानें अनुसूचित जाति के लोगों को रोजगार में बढ़ावा देने के लिए निःशुल्क मुहैया कराया गया था। आरोप लग रहे हैं कि नगर पंचायत की तरह ही इन दुकानों को भी आवंटियों ने किराए पर उठा दिया। डीएम से शिकायत के बुधवार को जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रज्ञा बाजपेई और तहसीलदार राकेश चंद्रा की संयुक्त टीम ने दुकानों की जांच की। उन्होंने बताया कि अधिकतर दुकानों में आवंटियों के कारोबार न...