बुलंदशहर, जनवरी 24 -- बुलंदशहर। गुलावठी ब्लॉक में तैनात अधिकारी समय से नहीं पहुंच रहे हैं। शनिवार को मतदाता सूची में नाम अंकित कराने के लिए ब्लॉक पहुंचे लोगों को विकास खंड अधिकारी का करीब दो घंटे इंतजार करना पड़ा। सुबह दस बजे के बाद भी विकासखंड अधिकारी कार्यालय नहीं पहुंचने पर कई लोग घर लौट गए। दरअसल मतदाता सूची में नाम अंकित करने के लिए सुबह नौ बजे से 12 बजे तक का समय दिया गया था। लेकिन विकास खंड अधिकारी समय पर कार्यालय नहीं पहुंचे। इसके बाद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा की सूचना पाकर विकास खंड अधिकारी आनन फानन में कार्यालय पहुंचे। लेकिन इससे पहले ही दर्जनों लोग घर को लौट चुके थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...