गंगापार, मई 8 -- ब्लॉक परिसर में एक न्यू मीटिंग हॉल का भूमि पूजन क्षेत्रीय विधायक गुरु प्रसाद मौर्य ने किया। विधायक ने बताया किया मीटिंग हॉल क्षेत्र पंचायत के निधि से बनाया जा रहा है जिसमें 30 फीट चौड़ा और 70 फीट लंबा यह हाल करीब 30 लाख रुपये में तैयार किया जाएगा। जिससे ब्लॉक परिसर में क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान व ब्लाक कर्मचारियों की एक साथ बैठक एक हाल में की जा सके। वैदिक मंत्रोचार के बीच विधायक ने भूमि का पूजन किया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विनोद तिवारी, खंड विकास अधिकारी संजीव रत्न, जेई मुन्नीलाल, एडीओ आईएसबी मयूरेश त्रिपाठी, हर्षमणि शुक्ला, राकेश कुमार पांडे, त्रिभुवन सिंह, राधाकांत शुक्ला, दिनेश सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...