आगरा, नवम्बर 10 -- फतेहाबाद। ब्लॉक कार्यालय फतेहाबाद में रविवार को विधिक सेवा दिवस का आयोजन किया गया। खंड विकास अधिकारी रजत कुशवाहा ने उपस्थित लोगों को विधिक सेवा दिवस के उद्देश्य और महत्व की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विधिक सेवा दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य आमजन को उनके कानूनी अधिकारों और नि:शुल्क विधिक सहायता के प्रति जागरूक करना है। ग्राम प्रधानों, रोजगार सेवकों एवं ब्लॉक कार्यालय के अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया। उपस्थितजनों से अपील की गई कि वे ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को विधिक सहायता को लेकर जागरूक करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...