हाथरस, जुलाई 5 -- सहपऊ। क्षेत्र में हो रही बारिश के चलते कस्बा स्थित ब्लॉक कार्यालय की छत पर पानी भरने से छत में सीलन आ गई। इस कारण कार्यालय के अंदर छत से सीमेन्ट की परतें अचानक गिर पड़ी जिससे उसमें कार्य कर रहे कर्मचारी बाल- बाल बच गए। उल्लेखनीय है कि ब्लॉक के कार्यालय का पिछले वर्ष ही मरम्मत कराई गई थी। बीडीओं सुरेश कुमार का कहना है कि छत की शीघ्र ही मरम्मत करा दी जाएगी ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...