काशीपुर, जून 17 -- उत्तरांचल स्टेट प्राईमरी टीचर्स एसोसिएशन की बैठक में शिक्षकों ने एकजुट होकर डेलीगेट चुनने का ब्लॉक कार्यकारणी को अधिकार दिया। जसपुर से 17 डेलीगेट चुने जाने हैं। मंगलवार को बीआरसी सभागार में हुई शिक्षकों की आम सभा में डेलीगेट चुनाव को लेकर चर्चा की गई। बैठक में ब्लॉक मंत्री पंकज चौहान ने शिक्षकों को बताया कि इस बार ब्लॉक में डेलिगेट का चुनाव कराया जाना है। जिसमें 10 सदस्यों पर एक प्रतिनिधि चुना जाना है। शिक्षक साबिर हुसैन,अरविंद कुमार, विनोद सेठी, प्रधानाध्यापक रविकांत यादव ने शिक्षक एवं संगठन हित में अपने बात रखी। साथ ही एकजुटता के साथ ब्लॉक कार्यकारिणी को डेलिगेट चुनने पर सहमति दी। पर्यवेक्षक कमलेश शर्मा,नवीन पांडे ने शिक्षकों की सराहना की। बैठक में 170 सदस्यों ने प्रतिभाग किया। अध्यक्षता अमित त्यागी, संचालन पंकज चौहान...