काशीपुर, मई 31 -- काशीपुर। ब्लॉक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के रामनगर रोड पर लगे प्रचार होर्डिंग्स अराजक तत्वों ने फाड़ दिए। शनिवार को ब्लॉक अध्यक्ष रवि ढींगरा ने प्रतापपुर चौकी इंचार्ज को शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। चौकी प्रभारी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह जिला पंचायत सदस्य पद के लिए उम्मीदवार है। उनके द्वारा अपने प्रचार प्रसार के लिए रामनगर रोड पर कई होर्डिंग व फ्लेक्सी लगाए हैं। अज्ञात लोगों ने द्वेषभावना के चलते उनके होर्डिंग व फ्लेक्सी फाड़ दिए। उन्होंने बताया कि इन लोगों से उन्हें अपनी जान का खतरा भी बना हुआ है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...