मथुरा, अगस्त 4 -- मांट। ब्लॉक कार्यालय मांट के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की रविवार रात संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी, जबकि पत्नी व बच्चों का उपचार चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया। बताया गया कि रात को सभी ने कढ़ी-चावल खाये थे। आशंका जताई कि फूड प्वाइजनिंग के चलते यह घटना हो सकती है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कारण पता नहीं चल सका है, इसलिए विसरा सुरक्षित कर लिया है, जिसे जांच को भेजा जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस कढ़ी-चावल की जांच करायेगी। लक्ष्मीनगर, जमुनापार निवासी कुंवर पाल सिंह (58) पिछले काफी समय से मांट ब्लॉक में पत्र वाहक की ड्यूटी कर रहे थे। रविवार रात वह अपने घर पहुंचे। वहां परिवार के साथ सभी ने कढ़ी-चावल खाया और सो गये। देर रात कुंवर पाल की पत्नी सावित्री, पुत्री सोनिया 18 ...