वाराणसी, दिसम्बर 12 -- वाराणसी। काशी सांसद बाल कवि सम्मलेन में गुरुवार से ब्लॉक और जोन स्तर की दो दिवसीय प्रतियोगिता का आगाज हुआ। कक्षा 6 से 8 और 9 से 12 की दो श्रेणियों में आयोजित स्पर्धा के पहले दिन तीन ब्लॉकों में कुल 560 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें से 113 विजेता घोषित किए गए। वहीं शहरी क्षेत्र के पांच जोनों में 914 प्रतिभागियों में से 244 ने शीर्ष स्थान हासिल किया। सीडीओ प्रखर कुमार सिंह ने बताया कि काशीविद्यापीठ ब्लॉक की प्रतियोगिता डालिम्स सनबीम स्कूल, रोहनिया में आयोजित हुई, जिसमें 174 बच्चों ने हिस्सा लिया और 33 विजेता बने। सेवापुरी ब्लॉक की स्पर्धा सिल्वर ग्रोवर पब्लिक स्कूल, ऊपरवार में हुई, जिसमें 206 प्रतिभागियों में से 48 विजेता रहे। आराजी लाइन ब्लॉक की प्रतियोगिता जगतपुर डिग्री कॉलेज, जगतपुर में आयोजित हुई, जिसमें 180 ...