साहिबगंज, मई 27 -- राजमहल , प्रतिनिधि। राजमहल प्रखंड कार्यालय में कार्यरत प्रभारी प्रधान सहायक अमित कुमार पासवान का बीते रविवार की रात को आकस्मिक निधन हो गया। इससे पदाधिकारी व कर्मचारियों में शोक की लहर है। कर्मचारियों ने बताया कि अमित जिला मुख्यालय के पोखरिया मोहल्ले का रहने वाला था। दस्त होने की शिकायत पर रविवार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के क्रम में उसने दम तोड़ दिया। सीओ सह प्रभारी बीडीओ मो युसूफ के नेतृत्व में सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में शोकसभा हुई। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए अंचल व प्रखंड के पदाधिकारी एवं कर्मियों ने दो मिनट का मौन रख कर शोक संवेदना प्रकट किया। मो. यूसुफ ने बताया कि अमित पासवान अनुभवी, कर्मठ व सरल स्वभाव के धनी थे। अपने कार्य के प्रति हमेशा ईमानदार रहते थे। अचानक से ऐसे चले जाना प्रखंड परिव...