बस्ती, मई 30 -- बस्ती, निज संवाददाता। भाजपा ने जिले ब्लॉकों, नगर पंचायतों और विधानसभा क्षेत्रों में महारानी अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी जन्म जयंती पर समारोह व संगोष्ठी का आयोजन किया। इस मौके पर महिलाओं को सम्मानित किया गया। ब्लॉकों पर आयोजित कार्यक्रम में नामित प्रतिनिधियों ने भाग लिया। गौर ब्लॉक सभागार में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अरविंद जायसवाल और विशिष्ट अतिथि जगदीश शुक्ला मौजूद रहे। कुदरहा में पवन कसौधन, बनकटी में रवि सोनकर, कप्तानगंज में सीए चन्द्र प्रकाश शुक्ल, दुबौलिया में यशकान्त सिंह, सल्टौआ गोपालपुर में अनूप खरे, रुधौली में प्रमोद पाण्डेय, साऊंघाट में सुशील सिंह, नगर पंचायत गायघाट में पवन कसौधन, बभनान में आनन्द सिंह कलहंस अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। भाजपा नेताओं ने अहिल्या बाई होल्कर के जीवन पर प्रकाश डाला। विकास ख...