कुशीनगर, अप्रैल 29 -- कुशीनगर। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा निःशुल्क कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण प्रदान कराये जाने के उद्देश्य से ब्लॉकवार शिविरों का आयोजन किया जायेगा। इस योजनान्तर्गत ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें तीन वर्ष के अन्दर व शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चे एक वर्ष के अन्दर सहायक उपकरण नहीं मिले हों, उनको आवश्यकता अनुसार सहायक उपकरण दिये जायेंगे। दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अभय पांडेय ने बताया कि शिविर में ट्राईसाइकिल, ह्वीलचेयर, बैसाखी, श्रवणयंत्र, छड़ी, स्मार्टफोन, टैबलेट, बनावटी अंग कैलीपर्स, कृत्रिम हाथ व पैर आदि के लिये चिह्नित किया जाएगा। इसके अलावा दिव्यांग दम्पत्ति को शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना से लाभान्वित करने व कॉन्क्लियर इम्प्लांट शल्य चिकित्सा योजना में ऐसे दिव्यांग बच्चे, जिनकी उम्र 0-5 वर्ष तक है और वह मूक-बधिर ...