मुरादाबाद, दिसम्बर 8 -- प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की तरह अब पशुओं की दवाईयों के लिये पशु औषधि केन्द्र खोले जाएंगे। इसमें पशुपालकों को सस्ती दवाई उपलब्ध हो सकेंगी। प्रत्येक ब्लॉक में एक जन औषधि केन्द्र होगा। पात्र लाभार्थी के पास फार्मेसिस्ट का पंजीकरण प्रमाण-पत्र एवं ड्रग लाइसेंस होना अनिवार्य होगा। इसके लिए आवेदक के पास 120 वर्ग फीट का स्थान भी होना चाहिये। विभाग की ओर से आवेदन का शुल्क 5000 रुपये निर्धारित है। यह जानकारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ.सुनील दत्त प्रजापति ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...