बस्ती, जनवरी 25 -- बस्ती, निज संवाददाता। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से जिले के ब्लॉकों पर शिविर का आयोजन होगा। इसी क्रम में ब्लॉक मुख्यालय पर 30 जनवरी को सुबह 11 बजे से लेकर तीन बजे तक दिव्यांगजन पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी एडीओ समाज क्ल्याण संदीप सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि शिविर में दिव्यांगजनों तथा उनके परिजनों को यूडीआईडी के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इसमें पात्रों को अपना दिव्यांग प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड और फोटो लेकर आना रहेगा। अधिकारी उक्त दस्तावेजों की गहनता से जांच करेंगे उसके बाद आवेदन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...