लखीमपुरखीरी, सितम्बर 16 -- दो दिवसीय नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम की शुरुआत सदर ब्लॉक में डायट प्राचार्य सीमा शुक्ला ने फीता काटकर किया। हर ब्लॉक में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्राचार्य ने कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नवीन शैक्षिक तकनीक, शिक्षण की उत्तम विधियों और सीखने सिखाने की विधियों का परस्पर आदान-प्रदान कर विस्तार करना नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम का उद्देश्य है। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि अपने नवाचारों को अन्य शिक्षकों के बीच शेयर करें जिससे उनके नवाचार का फायदा ज्यादा से ज्यादा स्कूलों में बच्चों को मिल सके। शिक्षकों ने विभिन्न विषयों से संबंधित शैक्षिक नवाचारों का प्रदर्शन किया। प्राचार्य ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा ब्लॉक स्तर पर एफएलएन प्रशिक्षण को सफल बनाने...