बस्ती, नवम्बर 4 -- बस्ती, निज संवाददाता। विकास खंड साऊंघाट की ग्राम पंचायत सचिव प्रियंका यादव के निलंबन को लेकर आक्रोशित ग्राम सचिवों का चल रहा धरना स्थगित हो गया। यह निर्णय एडीएम की मध्यस्तता में दोनों पक्षों में हुई वार्ता के बाद लिया गया। वार्ता में इस बात पर सहमति बनी की एक पखवारे में इस प्रकरण की जांच कर निस्तारण कर दिया जाएगा। पिछले चार दिनों से सभी ब्लॉकों पर चल रहे धरने की जानकारी होने पर डीएम ने हस्तक्षेप करते हुए समाधान कराने का निर्देश दिया था। एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान के कार्यालय में ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति, डीडीओ, पीडी व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रतिनिधि वार्ता के लिए आए। वार्ता के दौरान कई बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। वार्ता में हुए निर्णय के अनुसार जिला विकास अधिकारी ने लिखित कार्यवृत्त...