लखीमपुरखीरी, जून 24 -- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में जिले को 896 जोड़ों का विवाह कराने का लक्ष्य सरकार ने दिया है। सामूहिक विवाह कराने के लिए सभी ब्लॉकों को 50-50 जोड़ों का लक्ष्य दिया गया है। वहीं नगर पालिका व नगर पंचायतों को 146 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराने की जिम्मेदारी दी गई है। जिला अनुश्रवण समिति की बैठक में सीडीओ ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि सामूहिक विवाह की सभी तैयारियां पहले से पूरी की जाएं। टेंडर प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी रखी जाएं। सीडीओ अभिषेक कुमार ने बताय कि 896 जोड़ों के सामूहिक विवाह का लक्ष्य जिले को मिला है। यह लक्ष्य ब्लॉकवार व नगर निकाय को बांट दिया गया है। सामूहिक विवाह की धनराशि 51 हजार से बढ़ाकर एक लाख कर दी गई है।Rs.इसमें 60 हजार वधू के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी। 25,000 की धनराशि उपहार...