सहारनपुर, नवम्बर 11 -- नगर के एल्पाइन विद्यापीठ में ब्लॉक के बेसिक विद्यालयों की बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लॉक के विभिन्न गांवों के छात्र-छात्राओं ने दौड़, गोला फेंक, कबड्डी तथा खो-खो आदि खेलों में अपना लोहा मनवाया। मंगलवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक चौधरी कीरत सिंह ने फीता काट कर किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद व व्यायाम अति आवश्यक है। स्वस्थ मस्तिष्क में ही सरस्वती का वास होता है। उन्होंने कहा कि जीत हार मायने नहीं रखता बल्कि प्रतियोगिता में प्रतिभा करना परम आवश्यक है। प्रतियोगिता में उच्च प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी प्रीतिपाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सत्यपाल चौधरी, वेदपाल चौधरी, जिला संयुक्त मंत्...