सोनभद्र, मई 5 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा प्रो वॉलीबॉल लीग संस्करण -7 का समापन रविवार चार मई की शाम हुआ। प्रतियोगिता मे अनपरा, डिबूलगंज, बीना, ककरी, रेणुसागर,समेत कई टीमों ने अपनी प्रतिभा दिखायी l सोनभद्र वॉलीबाल संघ की देख रेख मे सम्पन्न प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में टीम स्पाइकर्स और टीम ब्लॉकर्स के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ । टीम ब्लॉकर्स ने स्पाइकर्स को 3-1 से पराजित किया जिसमें 25-23,14-25,25-22,25-23,से हराकर जीत दर्ज की l कोच, मैनेजर की भूमिका मे टीम डिफेंडर्स के डी.एन. द्विवेदी , ओमब्रतसिंह,, टीम ब्लॉकर्स के इंद्रमन प्रसाद, देवेंद्र प्रताप मल्ल, टीम स्पाइकर्स जयप्रकाश विश्वकर्मा जफ़रअहमद, टीम अटैकर्स के कमलेश कुमार, ओमप्रकाश पांडेय, टीम सेटर्स के शिवप्रकाश, अबरार अली ने निभाई। प्रायोजक विक्रमा राम, अमित सिंह, सतेंद्र यादव, आकाश गोयल,...