कानपुर, नवम्बर 3 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता पीएसआईटी के आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) विभाग में सोमवार को एआईसीटीई-अटल अकादमी की ओर से ब्लॉकचेन एंड इट्स एप्लीकेशंस विषय पर फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन हुआ। 8 नवंबर तक चलने वाले छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सोमवार को शुभारंभ हुआ। जिसमें देशभर के विभिन्न तकनीकी संस्थानों के 50 से अधिक फैकल्टी ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन एचबीटीयू के कंप्यूटर साइंस विभाग के डीन प्रो. रघुराज सिंह ने किया। उन्होंने ब्लॉकचेन तकनीक की कार्यप्रणाली, उपयोगिता और भविष्य की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी। कहा, ब्लॉकचेन आने वाले समय में डेटा सुरक्षा, हेल्थकेयर, फाइनेंस और सप्लाई चेन मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगा। हेल्थकेयर सेक्टर में ब्लॉकचेन मरीजों के मेडिकल रिकार्ड को ...