कन्नौज, अगस्त 12 -- छिबरामऊ, संवाददाता। विकास खंड मुख्यालय से खंड विकास अधिकारी के नेतृत्व में तिरंगा रैली निकाली गई। जिसमें ब्लॉककर्मियों के साथ ही शिक्षकों व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने भी प्रतिभाग किया। सोमवार को विकास खंड मुख्यालय में खंड विकास अधिकारी दीपांकर आर्य के नेतृत्व में जुटे ग्राम प्रधानों, सचिवों व अन्य ब्लॉककर्मियों के साथ बीईओ आनंद द्विवेदी, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनूप मिश्रा, राजेश पाठक, शिक्षक शशिकांत शुक्ला, शिक्षक सुमित, सीडीपीओ रमाकांती, आंगनबाड़ी कार्यकत्री रीता दीक्षित, मंजू यादव, मीरा यादव, मालती, सुषमा व मीना आदि लोगों ने तिरंगा रैली निकाली। ब्लॉक परिसर से शुरू हुई रैली शहर के पूर्वी बाईपास पर पहुंची। वहां से रैली वापस ब्लॉक परिसर पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान एडीओ पंचायत यशकरन, एडीओ आईएसबी अनिल कुमार, एडीओ...