गोरखपुर, अप्रैल 20 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता 27 अप्रैल से एनआई के काम को देखते हुए प्री-एनआई का काम तेज कर दिया गया है। इसका असर ट्रेनों के संचलन पर पड़ा है। यार्ड रिमॉडलिंग के आठवें दिन शनिवार को छह घंटे तक रेल संचलन ठप रहा। इस दौरान नार्थ लाइन पर प्वाइंट बनाने का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। छह घंटे तक संचलन न होने से 24 यात्री ट्रेनें निरस्त रहीं जबकि 30 से ज्यादा ट्रेनें बदले रास्ते से चलाई गईं। ब्लॉक का असर मालगाड़ियों के संचलन पर भी पड़ा। ट्रेनों के निरस्तीकरण का यह हाल रविवार को भी रहेगा। ट्रेनों के निरस्तीकरण से दिल्ली, महाराष्ट्र व बंगाल आवागमन करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। सबसे अधिक दिक्क्त तो शादी-विवाद के चलते हो रही है। अधिकतर ट्रेनों के निरस्त होने की वजह से दिल्ली का पूरा बोझ गोरखधाम पर आ गया है। दिल्ली से आन...