गोरखपुर, जुलाई 3 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता कांग्रेस सचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी सत्यनारायण पटेल ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस का लक्ष्य जमीनी स्तर तक कार्यकर्ताओं की भागीदारी को मजबूत करना है। निर्देशित किया कि समय सीमा के भीतर सभी ब्लॉक, मण्डल, न्याय पंचायत, वार्ड और बूथ कमेटियों का गठन पूरा किया जाए। पार्टी की रणनीति के तहत जिला और महानगर कांग्रेस कमेटियों को बूथ स्तर तक सशक्त किया जाएगा। विधानसभा टिकट वितरण में उनकी राय सर्वोच्च मानी जाएगी। सत्यनारायण पटेल, बुधवार को पूर्व सांसद कमल किशोर कमाण्डो के कार्यालय पर पूर्वांचल जोन के 9 जिलो कुशीनगर, देवरिया, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, मऊ, बलिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर एवं बस्ती के जिला और शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों एवं समन्वयकों के साथ संगठन सृजन की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंन...