बरेली, फरवरी 8 -- जागरूकता और ब्लैक स्पॉट पर हुए सुधार कार्य से एक माह के आंकड़ों में 33 प्रतिशत की कमी आई है। इसको देखते हुए आईजी डॉ. राकेश सिंह ने लोगों ने यातायात नियमों के पालन की अपील की है।आईजी डॉ. राकेश सिंह ने बताया कि वर्तमान में बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बरेली में लोगों को यातायात कार्यशाला एवं अन्य कार्यक्रमों के जरिये जागरूक किया जा रहा है। पूर्व में जिन ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटनाएं हुई थीं, वहां सुधार किया गया है। इस कार्य में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और लोक निर्माण विभाग का सहयोग लिया गया। इसके परिणामस्वरूप हादसों में करीब 33 प्रतिशत की कमी आई है। उन्होंने बताया कि जनवरी, 2023 में कुल 89 सड़क दुर्घटनाएं हुई थी, जिनमें 33 लोगों की मृत्यु हुई थी। इस वर्ष माह जनवरी 2024 में 48 सड़क दुर्घटनाएं ह...