हापुड़, अगस्त 26 -- डीएम अभिषेक पांडेय व एसपी कुंवर ज्ञानेजय सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित सभागर में जिला सड़क सुरक्षा समिति, जिला स्तरीय नारकोटिक्स कोऑर्डिनेशन सेंटर एवं कानून व्यवस्था अभियोजन की बैठक संपन्न हुई। डीएम ने जनपद के सभी 24 ब्लैक स्पॉट को सुधारने में लापरवाही बरतने पर नाराजगी जाहिर की। इसके अलावा कानून व्यवस्था के सुधार को लेकर निर्देश दिए। डीएम अभिषेक पांडेय ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कहा कि प्रत्येक ब्लैक स्पॉट का पुन: निरीक्षण किया जाए। इसमें यह देखा जाए कि जिन ब्लैक स्पॉट को सुधार किया गया है, वहां दुर्घटनाएं हो रही है या नहीं। उन्होंने आईरेड पर पर उपलब्ध डाटा से नए स्थलों पर दुर्घटनाएं बढ़ी है और उनमें क्या सुधार हो सकता है। उन्होंने एनएचएआई के तीनों खंड के हाईवों पर एएनपीआर स्पीड कैमरा लगा...