बरेली, जून 17 -- नानकमत्ता के पूर्व भाजपा विधायक के चचेरे भाई की कार में बड़ा बाईपास पर डीसीएम ने पीछे से टक्कर मार दी और उनकी कार आगे जा रहे दूसरे ट्रक में घुस गई। इस हादसे में पूर्व विधायक के चचेरे भाई की मौत हो गई और उनकी पत्नी घायल हो गईं। पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है। जशोद राणा लखीमपुर खीरी में राजस्व विभाग में कानूनगो थे। पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे उत्तराखंड में नानकमत्ता के पूर्व भाजपा विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा के चचेरे भाई 49 वर्षीय जशोद सिंह राणा अपनी पत्नी रजनी राणा के साथ कार से मुरादाबाद से लखीमपुर खीरी जा रहे थे। जशोद सिंह लखीमपुर खीरी में कानून गो थे और मूल रूप से सरोंजा सितारगंज जिला ऊधम सिंह नगर के निवासी थे और परिवार के साथ मुरादाबाद में मझोला चौराहा के पास रहते थे। शनिवार-रविवार की छु...