लखनऊ, जून 11 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता चिन्हित किए जाने के बावजूद ब्लैक स्पॉट पर हादसों को रोकने के लिए कोई इंतजाम अब तक नहीं किए गए हैं। इसमें चिनहट-देवा रोड पर महोना रोड और महिलाबाद-इटौंजा मार्ग पर माल रोड शामिल है। दोनों ही स्थानों के ब्लैक स्पॉट सुधारने के लिए ट्रैफिक विभाग की तरफ से पीडब्ल्यूडी को सूची सौंपी जा चुकी है। बावजूद अब तक कोई पहल नहीं गई है। पिछले साल दिसंबर में ट्रैफिक विभाग ने शहर के सबसे खतरनाक ब्लैक स्पॉट के रूप में दोनों को चिन्हित किया था। यहां हादसों की संख्या को देखते हुए इन्हें रेड जोन में रखा गया है। कमिश्नर और डीएम की बैठकों में भी इन ब्लैक स्पॉट के मुद्दे उठ चुके हैं। छह महीने बीतने के बाद भी पीडब्ल्यूडी की तरह से दोनों ही स्थानों पर सुधार के लिए अब तक किसी कार्य की पहल नहीं की गई है। लखनऊ-सीतापुर मार्ग पर सीडी...