उरई, जनवरी 19 -- उरई। सांसद नारायणदास अहिरवार की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार में संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सड़क सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई तथा दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए ठोस एवं प्रभावी कदम उठाने पर जोर दिया गया। सांसद ने बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने, सिक्स लेन सड़क का प्रस्ताव प्रस्तुत करने, बिना नम्बर प्लेट वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने व्यापारियों, एनजीओ एवं समाजसेवियों के माध्यम से होर्डिंग लगाकर राहवीर योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के साथ ही ब्लैक स्पॉट का चिन्हीकरण करने, प्रवर्तन कार्यवाही तेज करने तथा कदौरा से जलालपुर मार्ग के चौड़ीकरण एवं मार्ग किनारे झाड़-झंखाड़ की साफ-सफाई पर विशेष बल दिया। सदर विधायक गौरीश...