रुद्रपुर, मई 1 -- रुद्रपुर, संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में गुरुवार को जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने मानसून से पूर्व शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों, नालियों, पुलियों और कलर्वट की साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जताते हुए डीएम ने शहरी क्षेत्रों में ब्लैक स्पॉट्स की पहचान कर उनमें सुरक्षात्मक कार्यों को शीघ्र पूरा करने को कहा। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि जिले में चिह्नित 13 ब्लैक स्पॉट्स में से 12 पर काम पूरा हो चुका है, जबकि चारूबेटा स्थित एक ब्लैक स्पॉट एनएच हल्द्वानी खंड में आता है, जहां सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। डीएम ने खतरनाक कट्स बंद करने, सड़क के मोड़ों व डायवर्जनों पर कैट आई, साइनेज व रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने ओवर स्पीड, ओवरलो...