सीतापुर, सितम्बर 25 -- सीतापुर, संवाददाता। जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की मासिक समीक्षा बैठक डीएम अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विगत माह के दौरान जनपद में घटित सड़क दुर्घटनाओं, मृतक एवं घायल व्यक्तियों के आंकड़ों तथा ब्लैक स्पॉट्स की स्थिति एवं उनके सुधारात्मक उपायों की विस्तार से समीक्षा की गई। डीएम ने निर्देश दिए कि सभी ब्लैक स्पॉट्स पर आवश्यक सुधारात्मक कार्य यथा साइन बोर्ड, रंबल स्ट्रिप्स, स्पीड ब्रेकर, स्ट्रीट लाइटिंग एवं रोड चिन्हांकन निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किए जाएं। इसके अतिरिक्त ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवर स्पीडिंग, नशे की हालत में वाहन संचालन तथा मोबाइल फोन का उपयोग इत्यादि के विरुद्ध विशेष प्रवर्तन अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही स्कूल बसों, सार्वजनिक परिवहन एवं ...