किशनगंज, सितम्बर 21 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष, जिला परिवहन टास्क फोर्स विशाल राज की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में जिला परिवहन टास्क फोर्स की बैठक एवं परिवहन विभाग की संक्षिप्त समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के दृष्टिगत परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा सड़क सुरक्षा से संबंधित बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक में वर्ष 2022 से 2025 तक की लंबित सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित एफआईआर की समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि आईआरएडी पोर्टल के माध्यम से प्राप्त सभी मामलों की प्रविष्टि ईडीएआर पोर्टल पर शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाए। अब तक आईआरएडी पर कुल 314 मामले दर्ज हैं, जबकि ईडीएआर पर 160 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। हिट एंड र...